India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और उनसे कलमा भी पढ़वाया। इस बीच विदेशी मीडिया ने इस हमले को लेकर किस तरह की रिपोर्टिंग की है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं।
विदेशी मीडिया ने क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले में न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने लिखा, मंगलवार को कश्मीर के भारतीय अधिकार वाले क्षेत्र में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम दो दर्जन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा, वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा, Gunmen launch rare attack on tourists in indian administered kashmir. मंगलवार को भारत शासित कश्मीर के एक प्रसिद्ध पहाड़ी पर्यटन स्थल पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें कई पर्यटक मारे गए या घायल हो गए।यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी ने दी है।
इसके अलावा, सीएनएन (CNN) और अलजजीरा ने भी आतंकियों को अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन में Gunman लिखा है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि, मंगलवार को जम्मू कश्मीर के विवादित हिमालयी इलाके में एक संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
पहलगाम को लेकर अगर पुलिस को ये बता दिया, तो हो जाएंगे मालामाल, सरकार खुद खोलकर रख देगी खजाना
अलजजीरा और बीबीसी ने कैसे की रिपोर्टिंग?
इसके अलावा अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन में ये लिखा है। “Gunmen kill at least 26 in Indian-administered Kashmir: Police” अपनी रिपोर्ट में अलजजीरा ने लिखा कि, भारत शासित कश्मीर में सशस्त्र हमलावरों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चला दी, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। भारतीय पुलिस के अनुसार, यह हाल के वर्षों में वहां हुए सबसे घातक हमलों में से एक है। इसके अलावा, बीबीसी ने भी अपनी रिपोर्ट में आतंकियों को गनमैन लिखा। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि, भारतीय प्रशासन वाले कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर बंदूकधारियों के गोलियां चलाने के बाद कम से कम 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई
पाकिस्तानी अखबार ‘Dawn’ ने क्या लिखा?
पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी अखबार ‘Dawn’ ने रिपोर्ट करते हुए अपनी हेडलाइन में लिखा, Two dozen dead as tourists targeted in held Kashmir. मंगलवार को भारत-शासित कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम दो दर्जन लोगों की मौत हो गई। इस हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए। यह घटना ऐसे समय हुई जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर थे।