India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों पर हमला किया। आतंकी हमले के शिकार ज्यादातर पर्यटक हैं। मरने वालों में गुजरात के 3 पर्यटक हैं, जबकि पहलगाम निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह भी इसमें शामिल हैं। इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत हुई है।हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लाली मुंबई के रहने वाले थे। जबकि अतुल श्रीकांत मोनी, संतोष जगदा, कस्तूबा गानवोटे भी महाराष्ट्र के रहने वाले थे।
हमले पर कुमार विश्वाश ने जताई चिंता
हमले पर कवि कुमार विश्वास ने भी चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने एक यह पैगाम देने की कोशिश की है कि कश्मीर और भारत के लोग कभी भी नहीं झुके हैं और न ही कभी भी झुकेंगे। कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी धर्म के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकी विचारधारा और उसके अंदर-बाहर मौजूद समर्थकों और हमदर्दों को बेनकाब करना होगा। जिनके परिजन मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी और भारतीय न झुके हैं और न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।”
सिर्फ पुरुषों को बनाया निशाना
आतंकियों ने पहलगाम में सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया है। उन्होंने महिलाओं पर गोली नहीं चलाई है। गुजरात के 3 लोगों की मौत हुई है। इसमें पिता-पुत्र शामिल हैं। गुजरात के भावनगर निवासी यतेश परमार और उनके बेटे सुमित परमार की मौत हुई है। इनके अलावा सूरत के शैलेशभाई हिम्मतभाई कलथिया की भी मौत हुई है। महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, केरल, चंडीगढ़, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश के लोग भी आतंकी हमले में मारे गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले कितने मुसलमान? लिस्ट आई सामने, डाटा देख फटी रह जाएंगी आंखें