India News (इंडिया न्यूज), Abu Musa Viral Speech Before Pahalgam Terrorist Attack: धरती के स्वर्ग की धरती आतंकियों ने मासूमों के खून से लाल कर दी है। पर्यटक स्थल पहलगाम में 26 पर्यटकों का दर्दनाक नरसंहार किया गया…अपनों को खोने वाले परिजनों की चीखों ने देश का कलेजा फाड़ दिया। इस बीच आतंकियों के पहलगाम में घुसने के लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। इन सबके बीच नीच आतंकियों के जमावड़े से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भड़काऊ बातें साफ सुनाई दे रही हैं। ये कांड हमले से ठीक पहले किया गया था।
कौन था वो हैवान?
दरअसल, 18 अप्रैल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई हैवान जमा हुए थे। इन आतंकवादियों ने रावलकोट जिले के खाई गाला में एक ‘श्रद्धांजलि सम्मेलन’ किया था। ये सम्मेलन 17 मार्च को कुपवाड़ा में मारे गए 2 आतंकियों के लिए था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) कमांडर अबू मूसा भी मौजूद था और उसने स्पीच भी दी थी। इसी स्पीच में आतंकी हमले का इशारा साफ दिख रहा है। उसने खुलेआम भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए जिहाद और हिंसा करने की बात कही थी। वो अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करने के कदम से तिलमिलाया हुआ था।
क्या बोला था Abu Musa?
अपनी स्पीच में उसने कहा था कि ‘तुमने अपनी 10 लाख फौज भेजी…तुम ‘राम राम’ की गूंज पुलवामा, पुंछ और राजौरी में सुनाना चाहते हो? लश्कर-ए-तैयबा तुम्हारी चुनौती स्वीकार करता है। मोदी, तुमने अपने बंद कोर्टरूम में आदेश पास किए होंगे, लेकिन मैदान मुजाहिदीन का है। इंशाल्लाह हम बंदूक लहराएंगे, गले काटेंगे और अपने शहीदों की कुर्बानी का बदला लेंगे’। दावा किया जा रहा है कि भारत के खिलाफ हमले की प्लानिंग वाले इस सम्मेलन को पाकिस्तानी प्रशासन ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक समर्थन भी दिया था।
इधर सऊदी से लौटे PM Modi, उधर डर के मारे पीएम शहबाज ने किया ये काम, पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल