India News (इंडिया न्यूज), Kashmir Pahalgam Terror Attack News: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूरे जम्मू-कश्मीर से 15 सौ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक चल रही है। मंगलवार को बैसरन में आतंकियों के क्रूर हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि गृह मंत्री को घटनाक्रम और उन संभावित रास्तों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनसे आतंकी घने देवदार के जंगलों से घिरे इस पर्यटन स्थल तक पहुंचे। इससे पहले शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां इस बात पर जोर दिया कि देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

‘आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। सिंह ने कहा कि आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत की ओर से जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाकर किए गए आतंकियों के कायराना हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खो दिया है। इस बेहद अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे दुख और पीड़ा में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

आतंकी पहलगाम में लोगों को उतार रहे थे मौत के घाट… उधर शहबाज शरीफ इस विदेशी नेता को कश्मीर मुद्दे को लेकर बोल रहे थे थैंक्यू, आखिर क्या है मामला?

आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है’

सिंह ने कहा कि भारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है कि उसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधि से डराया नहीं जा सकता। इस तरह की हरकतों के लिए जिम्मेदार लोगों को निकट भविष्य में कड़ा जवाब दिया जाएगा। यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। भारत का हर नागरिक इस कायराना हरकत के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं इस मंच से देशवासियों को भरोसा देता हूं कि इस घटना को देखते हुए भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो आवश्यक और उचित होगा और हम सिर्फ उन लोगों तक ही नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर ऐसे नापाक काम करने की साजिश रची है।

लू और बढ़ते तापमान की दस्तक…कई बार जानलेवा साबित हो सकती हैं हीटवेव, तेज़ धूप और लू से बचने के लिए ट‍िप्‍स को करें फॉलो