India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Drone Attack Plan Leaked: पहलगाम में 22 अप्रैल को जो आतंकी हमला हुआ, धीरे-धीरे उसके धागे उधड़ रहे हैं। NIA की टीम आतंकियों की इस कायराना हरकत की जांच कर रही है और इस जांच के दौरान चौंकाने वाली डीटेल्स सामने आ रही हैं। इस बीच आतंकियों का एक ऐसा प्लान भी लीक हुआ है जो फेल हो गया था। वो अटैक हो जाता था तो तबाही का मंजर और भी खौफनाक हो सकता था। इस जांच में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक गैजेट की जानकारी भी मिली है, जो चीन से सप्लाई किया जाता है।
क्या था वो दूसरा प्लान?
NIA की जांच में पता चला है कि जिन आतंकियों ने 26 मासूम हिंदुस्तानियों की जान ली वो एक से ज्यादा प्लान बनाकर आए थे। लोगों को प्वाइंट ब्लैंक पर गोली मारने से पहले ये हैवान ड्रोन से हमला करने वाले थे। ड्रोन हमले का ये प्लान पूरी तरह फेल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की वजह से हमला करने वाले ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सका। इससे पहले पहलगाम से लौटी एक महिला पर्यटक ने भी ऐसा ही दावा किया था कि खच्चर वाले बनकर घुसे आतंकी फोन पर किसी प्लान B की बात कर रहे थे।
कौन सा फोन लेकर घुसे थे आतंकी?
बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी संदिग्ध ‘Huawei सैटेलाइट फोन’ लेकर घुसे थे और इसी फोन की गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा है। ये फोन घटना वाली जगह पर मौजूद था, जिसे चीनी कंपनी बनाती है और भारत में बैन कर दिया गया है। ये फोन भारत में तस्करी करके लाया गया था। इसके अलावा जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने करीब एन्क्रिप्टेड ऐप्स जरिए हैंडलर्स से चैटिंग और कॉलिंग के जरिए कम्यूनिकेट किया था।