India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब से लौटते समय पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। बुधवार को जेद्दा से तुरंत लौटते समय पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से न गुजरकर दूसरे रूट से गुजरा. आपको बता दें, मंगलवार सुबह दिल्ली से जेद्दा जाते समय पीएम का विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरा. पीएम मोदी के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कदम माना जा रहा है। जहां पीएम ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि आतंकियों का समर्थन करके और भारत में अशांति फैलाकर वह भारत के साथ रिश्ते सामान्य नहीं कर सकता।

विमान ने कौन सा रूट लिया?

भारत से सऊदी अरब जाने का सबसे आसान और तेज रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता है। वहीं इसका दूसरा रूट मुंबई से अरब सागर के रास्ते है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के विमान ने इसी रूट का इस्तेमाल किया है। 2019 में पुलवामा हमले के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद कर दिया था, इसके साथ ही पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते भी तोड़ दिए थे। पहलगाम हमला एक बार फिर दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में आग में घी डालने का काम कर सकता है।

कैसे हुआ हमला?

मंगलवार दोपहर करीब 5 से 6 आतंकियों ने पहलगाम घूमने आए पर्यटकों पर हमला कर दिया। हमला करने वाले सभी आतंकियों के पास एके-47 थी और उन्होंने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में करीब 28 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं।

हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत लौटने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर ही एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक की और पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीएम मोदी कई अधिकारियों और मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इस हमले के बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ गुस्से की लहर है और दोषियों को सजा देने की मांग हो रही है।

Pahalgam Terror Attack: आंतकियों की कायराना हरकत के बाद एकजुट हुआ पक्ष-विपक्ष, राहुल गांधी ने अमित शाह से की बातचीत

अब आतंकियों की खैर नहीं! भारत के लिए एक हुए पुतिन और ट्रंप? सदमे में आया पाकिस्तान

सांसद कुमारी सैलजा ने शहीद बलदेव सिंह के घर पहुंच जताया शोक, कहा- हम सब शहीद के परिवार के साथ खड़े