India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ईशान्या ने गुरुवार 1 मई को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अब यह मत कहिए कि हिंदू और मुसलमान एक हो जाएं। मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ईशान्या ने कहा कि एक-दो आतंकियों के घर जलाने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि ये आतंकी हैं, कहां रहते हैं, कहां से आते हैं, जरूरी नहीं कि ये पाकिस्तान से ही हों। उन्होंने कहा कि पहलगाम से पाकिस्तान की सीमा करीब 400 किलोमीटर दूर है। वे स्थानीय ही रहे होंगे। इतने लोगों के बैसारन में होने के बावजूद आतंकी कैसे भाग निकले?

‘आतंकवादियों को भी उनके परिवार के सामने गोली मार देनी चाहिए’

उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों को बिना कोई सवाल किए वहीं ढूंढकर मार देना चाहिए। यही हमारा बदला होगा। यही हम चाहते हैं। एक-दो घर जलाने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्हें भी उनके परिवार के सामने गोली मार देनी चाहिए, जैसे इन आतंकियों ने हमारे साथ किया। बैसरन की सभी महिलाओं ने अपने पतियों को अपने सामने मरते देखा है। वे सभी अंदर से टूट चुकी हैं। उनके अंदर कुछ भी नहीं बचा है।

‘उन्होंने यह पूछकर मारा कि हिंदू हो, इसलिए यह हिंदुओं से जुड़ा’

पहलगाम आतंकी हमले के बारे में रिपोर्टर के सवाल पर कि हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जब आतंकियों ने यह पूछकर मारा कि हिंदू हो, तो यह साफ तौर पर धर्म से जुड़ा मामला है। जब उन्होंने यह पूछकर मारा कि हिंदू हो, तो यह हिंदुओं से जुड़ा मामला है। हम कैसे कह सकते हैं कि हिंदू और मुसलमानों को एक हो जाना चाहिए, हालांकि मैं इन सब में नहीं पड़ना चाहती।

‘अगर हम मुसलमान होते, तो हम भी आसानी से बच निकलते’

उन्होंने आगे कहा कि यह हिंदू और मुसलमानों को एक होने जैसी बातों पर सीधा तमाचा है क्योंकि आतंकियों ने यह पूछकर मारा कि हिंदू हो, इसलिए उन्होंने मुसलमानों को अलग किया था, तभी वे आसानी से अपने घर पहुंच सकते थे। अगर हम मुसलमान होते, तो हम भी आसानी से बच निकलते।

”वक्फ सुधार जनजागरण सम्मेलन” में सीएम सैनी ने गिनवाए वक्फ बिल के फायदे, मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर जानें क्या बोले सीएम 

ईशान्या ने बताया कि मेरे पति शुभम भी हिंदू-मुस्लिम जैसी बातों में यकीन नहीं रखते थे, मेरे खुद के कई छात्र मुस्लिम रहे हैं। हमारे लिए सिर्फ भारतीय होना ही महत्वपूर्ण था, हमने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया।

अडानी पावर ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे किए घोषित , वित्त वर्ष 2025 में 102 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया हासिल