India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक के बाद एक दर्दनाक कहानी सामने आ रही है। मृतकों के परिजनों के माध्यम से हमें आतंक की क्रूर कहानी सुनने को मिल रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा अपने साथ घठित हुई घटना के बारे में बता रहा है। सूरत के कथोर गांव निवासी शैलेश भाई कड़थिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए। बुधवार देर रात उनका पार्थिव शरीर सूरत पहुंचा और गुरुवार सुबह कथोर गांव स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शैलेश के बेटे नक्श ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
नक्ष ने बताया आंखों देखा खौफनाक मंजर
इस बारे में नक्श ने बताया, “हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ पॉइंट पर थे। हमने गोलियों की आवाज सुनी। जैसे ही हमें लगा कि आतंकवादी इलाके में घुस आए हैं, हम तभी छिप गए थे। लेकिन, फिर भी उन्होंने हमें ढूंढ निकाला। हमने 2 आतंकवादियों को अपनी आंखों से देखा। नक्श आगे बताते हैं कि, “मैंने ये भी सुना कि उनमें से एक आतंकी ने सभी मौजूद लोगों को मुस्लिम और हिंदू से अलग-अलग होने को कहा और उसके बाद सारे हिंदू पुरुषों के ऊपर गोलियां चला दी। आतंकवादियों ने सभी पुरुषों को तीन बार ‘कलमा’ पढ़ने का आदेश दिया, जो कलमा नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी गई।”
नक्श ने बताया आतंकवादियों का हुलिया
नक्श ने आगे बताया, “जब आतंकवादी चले गए, तो स्थानीय लोग आए और कहा कि जो लोग बच गए हैं, वे तुरंत नीचे उतर आएं। हम जब नीचे उतरे, उसके एक घंटे बाद सेना आई। आतंकवादी उन्हें (मेरे पिता को) बोलने ही नहीं दे रहे थे। उन्होंने (मेरी मां से) कुछ नहीं कहा। आतंकवादियों में से एक गोरा था और उसकी दाढ़ी थी। उसने अपने सिर पर टोपी लगाई हुई थी उसके ऊपर कैमरा भी बांधा हुआ था। इसके अलावा उन्होंने वाइट टीशर्ट और ब्लैक जीन्स पहना था। वे महिलाओं और बच्चों को वहीं छोड़कर चले गए।”