India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम आतंकवादी हमले और 2016 में ढाका में हुए आतंकवादी हमले को लेकर निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘जब तक इस्लाम है, आतंकवाद रहेगा।’ बांग्लादेशी लेखिका ने आगे ये भी कहा कि इस्लाम 1,400 वर्षों में विकसित नहीं हुआ है।
रविवार को दिल्ली साहित्य महोत्सव के एक सत्र में लज्जा की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा कि, ‘जब तक ये रहेगा, तब तक यह आतंकवादियों को जन्म देता रहेगा। 2016 के ढाका हमले में मुसलमानों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो कलमा नहीं पढ़ पाए थे। जब आस्था को तर्क और मानवता पर हावी होने दिया जाता है, तो यही होता है’।
‘वो जिहादी पैदा करते हैं’ – तस्लीमा नसरीन
पहलगाम हमले में मारे गए परिजनों ने बताया था कि आतंकियों ने उनसे कलमा पढ़ने को कहा और ऐसा न करने वालों को गोली मार दी। इसी को लेकर तस्लीमा नसरीन ने कहा, जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद बना रहेगा।
तस्लीमा ने आगे कहा कि, यूरोप में गिरिजाघर संग्रहालय में बदल गए हैं, लेकिन मुसलमान हर जगह मस्जिद बनाने में व्यस्त हैं। हजारों मस्जिदें हैं तथा वे और भी मस्जिदें बनाना चाहते हैं। वे जिहादी पैदा करते हैं। मदरसे नहीं होने चाहिए। बच्चों को सभी किताबें पढ़नी चाहिए, सिर्फ एक नहीं। ईशनिंदा के आरोपों के बाद नसरीन 1994 से स्वीडन, अमेरिका और भारत में निर्वासित जीवन जी रही हैं।
इसके अलावा तस्लीमा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे भारत से प्यार है। यह घर जैसा लगता है। मैं अमेरिका की स्थायी निवासी हूं और 10 साल तक वहां रही हूं, लेकिन मुझे हमेशा एक बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस होता था।
ढाका के होली आर्टिजन बेकरी में गोलीबारी
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। ऐसे ही एक जुलाई 2016 को आतंकवादियों के एक समूह ने ढाका के होली आर्टिजन बेकरी पर गोलीबारी की थी, जिसमें 29 लोग मारे गए थे।