India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi In Kanpur: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार, 30 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पूरे परिवार की वायनाड सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर बात भी कराई। द्विवेदी परिवार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की।
राहुल गांधी ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।” उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस घटना से उन्हें उनकी दादी और पापा की याद आ गई, दरअसल तब राहुल गांधी बहुत छोटे थे जब आतंकियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
रायबरेली और अमेठी का भी दौरा किया
इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार (29 अप्रैल, 2025) को अमेठी और रायबरेली भी गए थे। लौटते समय वे कानपुर आए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को शुभम के परिजनों से मिलने कानपुर आए थे। परिवार से मिलने के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कौन थे शुभम द्विवेदी?
शुभम द्विवेदी 31 साल के थे और कानपुर में अपना खुद का व्यवसाय करते थे। उनकी शादी अभी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी और वे 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को द्विवेदी परिवार उस समय सदमे में आ गया जब खबर आई कि कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।