India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां आतंकियों ने एक पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है और 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में सेना और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी भी सवार थे।
इस मामले में पाकिस्तानी सेना ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सेना के छह जवान मारे गए हैं। आपको बता दें, पाकिस्तान जैसी घटना भारत में भी हो चुकी है। यहां भी कई बार ट्रेनों को हाईजैक किया जा चुका है। आइए जानते हैं वो मामले जब भारत में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं।
2013 में ट्रेन हाईजैक
भारत में 2013 में ट्रेन हाईजैक की घटना हुई थी। इसी साल 6 फरवरी को मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर सिरसा गेट और कुम्हारी के बीच करीब 13 किलोमीटर तक जन शताब्दी ट्रेन को हाईजैक किया गया था। इस मामले में 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। यह पूरा मामला जयचंद अपहरण कांड से जुड़ा है। वर्ष 2001 में व्यवसायी जयचंद वैद्य का अपहरण कर उन्हें 44 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने इस घटना में उपेंद्र सिंह उर्फ काबरा को मुख्य आरोपी बनाया था। हालांकि, वह जेल तोड़कर भाग निकला था। बाद में उसने जनशताब्दी अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।
वर्ष 2009 में भी ट्रेन का अपहरण किया गया था
इसके अलावा भारत में वर्ष 2009 में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। आपको बता दें, वर्ष 2009 में हथियारबंद माओवादियों ने भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था। जानकारी के अनुसार, जंगलमहल में करीब 300-400 माओवादियों ने पूरी ट्रेन का अपहरण कर लिया था। इस दौरान सैकड़ों यात्रियों और कई रेलवे कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया गया था। इस अपहरण की घटना के पीछे छत्रधर का नाम सामने आया था, कहा गया था कि उसके निर्देश पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया था। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद 20 पुलिसकर्मियों और करीब 150 सीआरपीएफ जवानों ने ट्रेन को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। गनीमत रही कि इस घटना में ट्रेन चालक और यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।