India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Killed 2 Children, Attack Gurudwara In Poonch: अप्रैल महीने में आतंकियों ने पहलगाम में घुसकर हिंदू महिलाओं के सामने उनके सुहाग उजाड़े। फिर 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में छुपे आतंकियों का सफाया कर डाला। इस दौरान 90 से ज्यादा हैवानों को मौत मिली लेकिन पाकिस्तान ने हद पार करते हुए इन्हें शहीद का दर्जा दे दिया। अब पाकिस्तानियों ने इन आतंकियों का मौत का बदला मासूम बच्चों और निर्दोष लोगों से लिया है। पड़ोसी देश की हैवानियत के वीडियोज भी सामने आए हैं।
भारत ने जिन आतंकियों का सफाया किया, उन्हें पाकिस्तान शहीद मान रहा है और उनकी मौत का बदला कश्मीर के मासूम, निहत्थे लोगों से ले रहा है। जिनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान, कश्मीर में अटैक करके लोगों के घर उजाड़ रहा है और पुंछ में एक गुरुद्वारे पर भी ब्लास्ट किया है। यही नहीं कुपवाडा और उरी जैसे इलाकों में भी मासूम सिविलियन्स को निशाना बना रहा है और इस दौरान अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्तान की हैवानिय का चेहरा दिखाते हुए इन इलाकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर सारी दुनिया थू-थू करेगी।
पाकिस्तान के लाहौर में कई धमाके, बंद किया गया एयरपोर्ट, मची अफरातफरी
‘
बता दें कि भारत ने 7 मई को सुबह के 12 बजे के बाद पाकिस्तान के उन इलाकों को टारगेट करके बम धमाके किए थे, जहां पर आतंकी डेरा जमाए बैठे थे और पाकिस्तान की शरण में ऐश की जिंदगी जी रहे थे। मोस्ट वॉन्डेट आतंकी मसूद अजहर ने खुद स्वीकार किया है कि उसके परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। कई परिवार उजाड़ने वाला भारत के इस अटैक के बाद खुद की मौत की दुआ मांगता भी दिखाई दिया था।