India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : हाल ही में पाकिस्तान में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल बारिश के कारण पाकिस्तान में कई जगह जलभराव हो गया। अब पाकिस्तान में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार के पास बैठे 11 मजदूरों की उसमें दबकर मौत हो गई। हादसे की वजह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मगर तब तक वह अल्लाह को प्यारे हो चुके थे। घटना राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में हुई। यहां एक निर्माणाधीन पुल के पास एक दीवार गिर गई।
बारिश के कारण गिरी दीवार
बारिश की वजह से पूर्वी पंजाब प्रांत में कई नदियां उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांव डूब गये और कम से कम 15,000 लोग विस्थापित हो गए हैं। आशंका है कि दीवार में बारिश और बाढ़ का पानी लगने की वजह से वह धीरे-धीरे कमजोर पड़ गई और फिर अचानक भरभरा कर मजदूरों के ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने के वक्त मजदूर तंबू में आराम फरमा रहे थे। मगर खूनी दीवार उनकी मौत बनकर आ गई। इसमें दबकर सभी मजदूर मारे गए।
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मजदूरों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) खान जेब ने हादसे के बाद पुष्टि कर बताया कि मलबे से 11 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, छह घायलों को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
ये भी पढ़े- दुनिया में एक ऐसा भी देश, जहां रात के समय टॉयलेट फ्लश करना अपराध है, जानिए पूरी खबर