India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Conflict : गुरुवार को हुई प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत-पाकिस्तान तनाव के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भारत की मंशा को बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीसी में साफ कर दिया कि सिंधु जल समझौता फिलहाल स्थगित रहेगा, उन्होंने कहा कि खून और पानी साथ नहीं बहेंगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश का दखल नहीं होगा।

विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है रि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके अलावा हाल ही में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय वार्ता पर भी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है।

आतंकवादियों को भारत को सौंपे पाक

रणधीर जायसवाल ने कहा कि मैंने अपनी पिछली ब्रीफिंग में इस मुद्दे पर बात की थी। मुझे इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा, आप हमारी स्थिति से भली-भांति परिचित हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बातचीत द्विपक्षीय होनी चाहिए। साथ ही, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद के मामले में हम उन कुख्यात आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे पर जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी दलों के सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेगा और उन्हें आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति से अवगत कराएगा। यह प्रतिनिधिमंडल विदेशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का भी पर्दाफाश करेगा।

CPEC में अफगानिस्तान की एंट्री

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के अलावा अब अफगानिस्तान की भी CPEC में एंट्री हो गई है। इसको लेकर बिजिंग में एक बैठक भी हुई है। इसमें चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस मामले को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने कुछ रिपोर्ट देखी हैं। इसके अलावा मुझे कुछ और नहीं कहना है।”

ऑपरेशन सिंदूर में जिस हथियार ने मुस्लिम देश के उड़ाए परखच्चे, उसे लेने मॉस्को जाएंगे अजित डोभाल, खबर लगते ही पाकिस्तान में मचा हड़कंप

ये 5 देश करेंगे पाकिस्तान का बुरा हाल, UNSC में अब चीन भी नहीं कर पाएगा मदद, भारत ने किया मास्टर प्लान एक्टिवेट