India News (इंडिया न्यूज),Rajnath Singh:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (11 मई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं क्यों नहीं आ सका। जिस स्थिति का हम सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए मेरा दिल्ली में रहना जरूरी था। इसलिए मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपसे जुड़ रहा हूं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं है, बल्कि यह भारत की सैन्य क्षमता, आत्मनिर्भरता और हमारे विरोधियों को यह स्पष्ट संदेश है कि हम हर मोर्चे पर तैयार हैं।

रावलपिंडी तक सुनाई दी भारतीय सेना की धमक

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों को न्याय दिलाने का काम किया है, जिन्होंने भारत माता के माथे पर वार कर कई परिवारों का सिंदूर मिटा दिया था। इसके लिए आज पूरा देश भारतीय सेना को बधाई दे रहा है। भारतीय सेना ने साहस और वीरता के साथ-साथ संयम का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमने न केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर हमला किया बल्कि भारतीय सेना की आवाज रावलपिंडी तक सुनाई दी जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्रवाई नहीं है बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छा शक्ति का प्रतीक है। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति और सैन्य शक्ति की क्षमता और दृढ़ संकल्प का भी प्रदर्शन है। हमने दिखा दिया है कि जब भी भारत आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा तो सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित नहीं होगी।

आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों पर कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। हमने कभी भी उनके आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों पर भी हमला करने की कोशिश की।

दुनिया भारत की जवाबी कार्रवाई देख रही है- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि उरी की घटना के बाद पूरी दुनिया ने भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने और करवाने के परिणामों को देखा, जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद देखा जब बालाकोट पर हवाई हमले किए गए और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है, जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई हमले किए हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो सीमा के दोनों ओर आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा।

भारत मां के वीर सपूतों पर बरसाए फूल, ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाकर बढ़ाया उत्साह, Video देख हर भारतीय की आंखें हो जाएंगी नम