India News  (इंडिया न्यूज), Pakistan: Pakistan Untold नाम की ट्वीटर एकाउंट पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि पाकिस्‍तानी यूट्यूबर साना अमजद के द्वारा हैंडल किया जाता हैं। साना अमजद साथ बातचीत में एक पाकिस्‍तानी ने तो यहां तक कह दिया कि भारत एक दिन पाकिस्‍तान का हिस्‍सा होगा। जिसका कारण यह है कि भारत में जी 20 शिखर सम्‍मेलन के सफल आयोजन पर पाकिस्‍तानी नागरिक सदमे में है। पाकिस्‍तान को इस बात का भी दर्द सता रहा है कि सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान भारत गए और इस्‍लामाबाद नहीं आए। इतना ही नहीं भारत ने यूक्रेन पर दुनिया को सहमत करके बड़ी कूटनीतिक सफलता भी हास‍िल की। भारत की इन सभी कामयाबी पर कई पाकिस्‍तानी बौखलाए हुए हैं और वे गजवा-ए-हिंद लड़ने की धमकी दे रहे हैं।

भारत से आगे था पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तानी नागरिक इकबाल ने साना से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्‍तान आजादी के समय भारत से आगे था। भारत की मुद्रा हमसे पीछे थी। उन्होने कहा कि हमारे शासक अच्‍छे नहीं आए, इसलिए हम पीछे रह गए। हमारे पास जमीन, पहाड़ और ग्‍वादर सबकुछ है जो भारत के पास नहीं है।  साना ने पूछा कि क्‍या हमने इसका फायदा उठाया। इस पर इकबाल ने कहा कि एक दिन भारत पाकिस्‍तान का हिस्‍सा होगा। हमें गजवा-ए-हिंद भी लड़ना है। साना ने कहा कि हमारे मुल्‍क में खाने के लाले पड़े हैं और लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। आप ऐसी बात कर रहे हैं।

भारत की तारीफ में जुटे पाकिस्‍तानी

हालांकि, चंद्रयान से लेकर जी 20 तक की कामयाबी पर कई ऐसे भी पाकिस्‍तानी है जो भारत की तारीफ कर रहे हैं। वे अपनी सरकार को नसीहत दे रहे हैं कि भारत से सीखो और अपनी नीतियों में सुधार करो।

यह भी पढेंः Sanatan controversy: सनातन विवाद पर बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा, कहा-हिंदू सहनशील हैं दूसरे धर्म के लिए बोलने पर सर तन से जुदा की बात आती है