India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और मायूसी का माहौल है। वहीँ अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है और एक बड़ा एक्शन ले लिया है।सबसे बड़ा फैसला अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करना माना जा रहा है। केवल यही नहीं बल्कि एसवीईएस वीजा पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
- पाकिस्तानियों ने की घर वापसी
- जानिए क्या बोले पाकिस्तानी
बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली कुणाल कामरा को अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
पाकिस्तानियों ने की घर वापसी
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर कई पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी देखने को मिली है। वहीँ जब मीडिया ने उनमें से एक शख्स मोहम्मद जमील से सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं इस हमले के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन अगर किसी का खून बहा है तो यह सरासर गलत है। चाहे वो मेरा हो या किसी और का। सबके सीने में दिल एक जैसा धड़कता है। इतना कहने के बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट दिखाया और कहा कि अब हमें देर हो रही है और जल्दी से चले गए।
जानिए क्या बोले पाकिस्तानी
वहीँ इस दौरान एक और पाकिस्तानी पर्यटक का बयान सामने आया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि हमें कुछ भी पता नहीं था, हम भारत घूमने आए थे और हमारी वापसी की तारीख 22 अप्रैल थी। लेकिन अब इस हमले के बाद उन्हें वापस जाने की इजाजत मिल गई है। वहीँ धीरे धीरे कई पाकिस्तानी अपने मुल्क का रुख करते हुए नजर आए।