India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Agent Shakoor Khan: देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया है। आरोप है कि यह कर्मचारी पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के संपर्क में था और गुप्त सूचनाएं साझा कर रहा था। आरोपी का नाम शकूर खान है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकूर खान पूर्व कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का निजी सचिव था।
आपको बता दें कि शकूर खान एक सरकारी कर्मचारी है। फिलहाल उसका रोजगार विभाग जैसलमेर में है। खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि शकूर खान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। वह आईएसआई को गुप्त सूचनाएं दे रहा था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिली कि रोजगार विभाग में काम करने के साथ-साथ शकूर खान पूर्व मंत्री साले मोहम्मद का निजी सचिव भी है। बिना किसी देरी के सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बुधवार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल शकूर खान को जयपुर ले जाया गया है।
आईएसआई के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था शख्स
मई महीने में ही 40 वर्षीय पठान खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर जिले से गिरफ्तार किया गया था। एडीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने पुष्टि की थी कि आरोपी पठान खान लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था। पठान भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों की संवेदनशील सूचनाएं साझा करता था।
जांच में पता चला कि पठान खान सेना के सीमावर्ती इलाकों की गतिविधियों पर नजर रखता था और लगातार वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इन सामरिक सूचनाओं के बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। फोन और इंटरनेट चैट के जरिए पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर्स से उसकी लगातार बातचीत के सबूत मिले हैं।
20 से ज्यादा देशों में फैला कोरोना, WHO के नए आंकड़ों से मचा हड़कंप, कितना ताकतवर बनकर लौटा वायरस?
इससे पहले हुई जासूसों की गिरफ्तारी?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा फिलहाल जेल में है। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को सहयोग करने का भी आरोप है। दो दिन पहले गुजरात से सहदेव सिंह गोहिल को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह बीएसएफ और नौसेना की मौजूदा सैन्य इकाइयों की तस्वीरें और वीडियो वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था। सहदेव कच्छ के लखपत तालुका में स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर काम कर रहा था।