India News (इंडिया न्यूज)Pakistani nationals leave India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। मोदी सरकार ने पहले भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 27 अप्रैल और मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल तक देश छोड़कर पाकिस्तान वापस लौटने की डेडलाइन तय की थी। इसमें भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 30 अप्रैल को आदेश जारी किया कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए मंजूरी लेकर वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान जा सकते हैं।

सरकारी बस बीच में रोक, सीट पर चढ़कर नमाज पढ़ने लगा ड्राइवर, VIDEO वायरल हुआ तो खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐसा काम…

पाकिस्तान लौटने की समयसीमा अगले आदेश तक बढ़ाई गई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए पाकिस्तान लौटने की समयसीमा अगले आदेश तक बढ़ा दी गई है। यह समयसीमा कब तक बढ़ाई गई है? फिलहाल इस संबंध में तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए देश छोड़कर पाकिस्तान लौटने की 27 और 29 अप्रैल की समयसीमा तय किए जाने के बाद भी अभी भी कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में बचे हुए हैं। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके वतन वापसी के लिए यह समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब पाकिस्तानी नागरिक नियमों के अनुसार पाकिस्तान लौट सकते हैं।

सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी

इस बीच, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। खुफिया एजेंसियां ​​सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। यह घटना भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक और चुनौती बनकर उभरी है और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की संभावना फिलहाल कमजोर नजर आ रही है।

‘भाई की आंखों के सामने उजड़ गया परिवार’, बच्चे को दवा दिला कर लौट रहे दो बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत बच्चे समेत तीन घायल