पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक ऐसी वेब सीरीज बनी है, जिसमें भारत के खिलाफ नफरत और जहर दिखाया गया है हम बात कर रहे हैं ‘सेवक-द कन्फेशन की’ हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से जमकर बवाल मचा हुआ हैव आइए जानते है क्या है बवाल की पूरी वजह।
हिंदुओं और भारत के खिलाफ दिखी नफरत
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं के खिलाफ कितनी नफरत जताई जा रही है, इसमें 1984 के दंगे, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद विवाद को दिखाया गया है ट्रेलर में देखने को मिलता है जिसमें कि हिंदू संतों के खिलाफ नफरत को दर्शाया जा रहा है इसके अलावा इस वेब सीरीज में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, जुनैद खान के जीवन के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के खिलाफ विरोध तेजी से फैल रहा है वहीं, कुछ लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपगेंडा बता रहे हैं और जमकर ट्रोल कर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘ये सस्ते प्रोपगेंडा का सही उदाहरण है’ दूसरे ने लिखा, ‘स्टोरी है क्या ये पता नहीं चल रहा है मिर्जापुर जैसी गाली देकर ये हिट नहीं होगी मतलब इसमें बाबरी मस्जिद दिखी और ना 1984 के दंगे है क्या ये’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी बढ़िया है, लेकिन हम लोग हमेशा ऐसे त्रिपुंड लगाकर नहीं रहते हैं।