India News (इंडिया न्यूज)Pakistani woman husband: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष फिलहाल स्थगित है। इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक का पारिवारिक विवाद सामने आया है। वह लंबे समय से लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में है और उसकी पत्नी पाकिस्तान के कराची में रहती है, जहां से उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पति की दूसरी शादी रोकने की अपील की है।
पाकिस्तान के कराची में रहने वाली निकिता की शादी करीब पांच साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक पाकिस्तान के ही रहने वाले विक्रम नागदेव से हुई थी। विक्रम एक बार अपनी पत्नी को भारत लेकर आया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे वापस भेज दिया था। तब से वह अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही है। इसी बीच महिला को पता चला कि उसके पति की सगाई दिल्ली की एक लड़की से हो गई है। वह उससे शादी करने की तैयारी कर रहा है।
अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ चीन ने बदले 26 भारतीय हिस्सों के नाम, भारत ने ड्रैगन को दिया करारा जवाब
पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार-प्लीज मेरे पति की शादी रुकवाइए
महिला ने इंदौर में समाज पंचायत से इस शादी को रुकवाने की अपील की है। उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई है। वह कहती है, “मैंने सुना है कि भारत में महिलाओं का बहुत सम्मान किया जाता है और उनके साथ अन्याय नहीं होता। ऐसा कोई कानून नहीं है कि कोई पुरुष पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर सकता है।” मैं मोदी जी से अपील करती हूं कि मेरे पति की दूसरी शादी रुकवा दें और उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दें। अगर वह पाकिस्तान नहीं आ सकते तो अगर वह और उनका परिवार मुझे लिखकर दे तो मैं भारत आकर केस लड़ने को तैयार हूं। मेरे साथ गलत व्यवहार हो रहा है, मुझे बस न्याय चाहिए।”
इंदौर के सिंधी पंचायत अध्यक्ष ने कहा? Pakistani woman husband
इंदौर के सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी का कहना है कि शिकायत मिली है कि लड़का करीब 8 साल से इंदौर में रह रहा है और उसने कारोबार कर अवैध संपत्ति भी अर्जित कर ली है। शादी कराची में हुई थी। लड़की ने हमें आवेदन दिया है कि उसे 4 महीने बाद कराची भेज दिया गया।
किशोर कोडवानी ने बताया कि दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें युवक को डिपोर्ट (पाकिस्तान भेजने) करने की सिफारिश की है। यह भी कहा है कि उसने नियमों के खिलाफ भारत में अवैध तरीके से संपत्ति भी खरीदी है।
वहीँ, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि सिंधी पंचायत की ओर से शिकायती आवेदन मिला है जिसे जांच के लिए एडीएम को दिया गया है और जांच में जो भी पाया जाएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।