India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan China Relations : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में पंजाब प्रांत में चीन की मदद से बन रहे 1200 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया है । जिसे चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने परमाणु ऊर्जा संयंत्र समझौते पर हस्ताक्षर को चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग का प्रतीक करार दिया था और इस परियोजना को बिना देरी के पूरा करने की कसम खाई थी।
परमाणु संयंत्र समझौता हुआ
इससे पहले पाकिस्तान प्रधानमंत्री शरीफ ने चीन के साथ 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर दस्तखत किया था। जिसके तहत बीजिंग पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में चश्मा-वी परमाणु संयंत्र का निर्माण करेगा। शहबाज शरीफ ने इस समझौते को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि चश्मा-5 परमाण ऊर्जा परियोजना एक बड़ी सफलता की कहानी और दो महान दोस्तों के बीच सहयोग का एक अद्भुत प्रतीक है।
चश्मा में पूर्व में स्थापित चार परमाणु
पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के मुताबिक, चश्मा में पूर्व में स्थापित चार परमाणु संयंत्रों की बिजली उत्पादन क्षमता 1330 मेगावाट है। दो अन्य परमाणु संयंत्र भी पाकिस्तान में स्थापित हैं। कराची परमाणु संयंत्र के इन दो रिएक्टरों की क्षमता 2,290 मेगावाट है।
ये भी पढ़े- इस देश की संसद में हुई हाथापाई, विपक्षी नेता ने पीएम पर फेंका पानी, जानिए पूरी खबर