हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की लकीरों के अलावा चिह्नों, निशानों के जरिए भी भविष्य के संकेतों के बारे में पता सकता है।हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में बनने वाली कुछ विशेष रेखाएं और चिह्न व्यक्ति को भाग्यशाली बनाती हैं। यदि किसी व्यक्ति की हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं, तो जातक बेहद धनवान माना जाता है। ऐसा ही एक शुभ निशान है अंग्रेजी का ‘V’ अक्षर। ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों के हाथ में V का निशान होता है, वे 35 साल की उम्र के बाद खूब तरक्की करते हैं। आइए जानते हैं इस निशान के बारे में-

हथेली में कहां होता है V का निशान ?

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर ये लकी निशान हृदय रेखा पर तर्जनी और मध्यमाअंगुली के ठीक नीचे बनता है। जिन लोगों के हाथ में ये चिह्न होता है, वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में खूब सफलता और पैसा पाते हैं।

35 साल के बाद करते हैं तरक्की

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की हथेली में V का निशान होता है ऐसे लोगों की किस्मत 35 की उम्र के बाद तेजी से चमकती है। ऐसे लोग 35 साल की उम्र के बाद हर कार्य में तेजी से सफलता पाते हैं। करियर में ऊंचा पद मिलता है। आय में जमकर बढ़ोतरी होती है। साथ ही कहा जाता है कि इनके बड़े राजनेता बनने के भी चांस रहते हैं।

मदद के लिए रहते हैं हमेशा तैयार

इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग जीवनसाथी, परिवार और दोस्तों का सुख- दुख में हमेशा साथ देते हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।  ऐसे लोगों पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है।

ये भी पढ़े- Health Tips: हल्कि सर्दी में इस चाय से करें सुबह की शुरुआत, बढ़ेगी इम्युनिटी और टेस्ट में भी स्वाद