India News (इंडिया न्यूज), Pandit Pradeep Mishra: संत हो या साधु कभी-कभी ऐसे बयान दे देते हैं जिससे उनके ऊपर मुसीबत टूट पड़ती है। हाल ही में मध्य प्रदेश के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने जयपुर में एक ऐसा ही बयान दे दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में बने हुए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि ‘लड़कियां तभी सुरक्षित रहेंगी, जब उनकी नाभि ढकी रहेगी, क्योंकि आज कल के समय में उनके कपड़ों की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।’ जब से प्रदीप मिश्रा ने बयान दिया है तभी से सीहोर समेत पूरे मध्य प्रदेश में उनका ये बयान वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों ने उनका ये बयान बिलकुल ठीक बताया है तो वहीं कुछ लोग उनके इस बयान का भारी विरोध भी कर रहे हैं।

क्या बोले पंडित प्रदीप मिश्रा?

बयान देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने बोला कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखाई देने लगे, तो पौधा मर जाता है। इसी तरह लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ होती है, इसे ढककर रखना चाहिए। इसे जितना ढका जाएगा, महिलाएं उतनी ही सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध को नहीं रोक सकती। इसे रोकने वाली एकमात्र चीज संस्कृति है। चंचला देवी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने पति को समझाती थी कि गलत जगह मत जाओ, गलत काम मत करो, गलत खाना मत खाओ, गलत दृष्टि और गलत विचार मत रखो। आज भारत की हर महिला यही सिखाती है। लेकिन, आज के समय में दो चीजें बहुत गलत हो रही हैं- एक खान-पान और दूसरा पहनावा।

‘कुछ तो शर्म करो…’, अचानक चलती-चलती ट्रैन में कपल ने कर दिया ‘वो वाला कांड’, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

बच्चों को लेकर भी दिया बयान

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बोला कि पहले जीवन में चार अवस्थाएं होती थीं- बचपन, जवानी, अधेड़ और बुढ़ापा। अब दो ही रह गई हैं- बचपन और बुढ़ापा। आज के बच्चे बचपन में ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जवानी में किए जाने वाले काम कर रहे हैं। इसकी वजह से लोग बचपन से ही सीधे बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं।

लड़कियों के कपड़े उतरवाए, सबके सामने किया घिनौना काम, ‘House Arrest’ पर मचा हड़कंप, उल्लू ऐप ने हटाए एपिसोड, अब एजाज खान का हुआ ऐसा हाल