India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Ayodhyaअयोध्या राम मंदिर के बनने के बाद लगातार भक्तों की भीड़ वहां पर बढ़ती जा रही है। मंदिर के परिसर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धार्मिक समिति समय-समय पर नए-नए फैसले सामने रखती है। राम मंदिर में 1 जुलाई से एक नए फैसले को लागू किया जाना है। जिसमें पुजारी को एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

  • राम मंदिर में बना नया नियम
  • इस चीज को नहीं कर पाएंगे

पुजारी के फोन इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध

बता दे की मंदिर में पूजारियों के फोन के इस्तेमाल में प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन जरूरत पड़ने पर पुजारी अपने परिजनों से बातचीत के लिए कीपैड फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस व्यवस्था का फैसला तब से दिया गया, जब VIP श्रद्धालुओं का फोन प्रतिबंधित किया गया। बाद में धीरे-धीरे वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी पुजारी के फोन पर यह नियम लागू कर दिया गया है।

Sunday Fast: क्यों रखते है रविवार को सूर्य देव के लिए व्रत, गोबर से जुड़ी है कथा – IndiaNews

1 जुलाई को होगी फिर धार्मिक कमेटी की बैठक

राम मंदिर में लिए नए फैसलों की बात करें तो 1 जुलाई से 5 पुजारी की जगह पर 25 पुजारी रामलाल की सेवा में लगाए जाएंगे, रविवार को अलग-अलग समूह में पुजारी की सूची घोषित की जाने वाली है। वही जल्द ही 20 पुजारी को रामलाल की सेवा के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा। पत्र के अलावा पुजारी को उनकी सेवा के लिए वेतन भी निर्धारित किया जाएगा।

T20 World Cup रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप से लिया संन्यास, टेस्ट और वनडे खेलना रखेंगे जारी