India News (इंडिया न्यूज़), Noida Cylinder Blast, नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया है। नोएडा सेक्टर-44 में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालत को काबू में पा लिया है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी लोगों का इलाज जारी है।
सभी घायलों का हो रहा इलाज
CFO प्रदीप कुमार चौबे ने मामले को लेकर कहा, “सेक्टर 44 में एक छोटा सिलिंडर फटने की सूचना मिली। हमारी टीम मौके के लिए रवाना हुई लेकिन तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी। इस दौरान 6 लोग मामुली रूप से झुलस गए। उनका इलाज चल रहा है।”
Also Read: दिल्ली-NCR में सुहावना हुआ मौसम, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश