India News (इंडिया न्यूज़),Deepak Sharma,Panipat News: लोगों से सपनो के आशियाने के नाम पर पैसा वसूल करके मनी लॉन्ड्रिंग कर ठगी करने वाले बिल्डरों पर ईडी की नजर बनी हुई है, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय लगातार ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कस रहा है जो प्रॉपर्टी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं ऐसे ही एक बिल्डर माहिरा होम्स जोकि समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकंदर छोकर की कंपनी है इनके ठिकानों पर लगातार पिछले 3 दिन से ईडी की रेड लगातार जारी है और इससे पहले हाल ही में ईडी द्वारा M3M बिल्डर, IREO बिल्डर और सुपरटेक जैसे बिल्डरों पर भी कार्यवाही की गई है, इसी के साथ ही ईडी की नजर ऐसे और भी बिल्डरों पर है जो रियल स्टेट के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

माहिरा बिल्डर के मालिकों पर आरोप

समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके बेटे सिकंदर की रियल एस्टेट कंपनी माहिरा होम्स के अलग-अलग ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा जो कि आज तीसरे दिन भी लगातार ये छापेमारी जारी है, माहिरा बिल्डर के मालिकों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को सपनों का आशियाना दिखाकर करोड़ों रुपये उनसे ले लिए लेकिन उनको उनका मकान समय पर देने की बजाय इस पैसे से गबन किया।

धर्म सिंह छोकर के आवास पर मारा छापा

जिसको लेकर ईडी की टीम मंगलवार से धर्म सिंह छोकर और उनके बेटे सिकंदर के गुरुग्राम आवास, गुरुग्राम में माहिरा होम्स के कार्यालय, धर्म सिंह छोकर के समालखा आवास सहित तमाम ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है एवं दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। हालांकि ईडी के हाथ इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी लगें हैं, बता दें कि धर्म सिंह छोकर की इस कंपनी पर ढाई वर्ष पहले 2021 में भी ईडी ने छापेमारी की थी। जिसके बाद भी इनकी कंपनी माहिरा होम्स में काफी पैसों का धनशोधन जैसे मामले देखे गए, जिसके बाद एक बार फिर ईडी ने इन के तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है एवं संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

400 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग

इसी तरीका का मामला हाल ही में M3M बिल्डर और IREO. बिल्डर का देखा गया था, जिन पर आरोप है कि उन्होंने रियल स्टेट के नाम पर तकरीबन 400 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग किया था, जिसके चलते ईडी इस मामले की जांच कर रही थी, जिसमें इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से करोड़ों रुपये की गाड़ियां, ज्वेलरी, नगदी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे। तमाम तथ्य हासिल करने के बाद आखिरकार M3M के मालिक रूप बंसल, बसंत और पंकज बंसल को ईडी ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।

ऐसे ही सुपर टेक बिल्डर जिसके मालिक आरके अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद के ईडी आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वहीं सुपरटेक से जुड़े कई मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं जिसको लेकर ईडी कई बार छापेमारी भी कर चुकी है, और इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सुपरटैक पर भी आरोप है कि उन्होंने सपनों के आशियाने दिखा रियल स्टेट के नाम पर धनशोधन जैसे गबन किए हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ईडी इन बिल्डरों के फर्जीवाड़े पर तो कार्रवाई कर रही है लेकिन सबसे बड़ा संकट उन लोगों पर है जिन्होंने अपने सपने के आशियाने की तलाश में इन बिल्डरों पर विश्वास कर अपने जीवन भर की पूंजी इनके प्रोजेक्टों पर लगा दी और आज वह तमाम लोग इंसाफ की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-