India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parineeti-Raghav Latest Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha) ने 24 सितंबर को बड़े धूमधाम से शादी की। तब से कपल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर लाइमेलाइट में बना रहता है। वहीं अब उनकी कॉकटेल पार्टी की कुछ फोटोज सामने आई है। अब यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस भी इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमैंट्स कर रहे हैं।
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की फोटोज
हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति और राघव चड्ढा की कॉकटेल पार्टी की फोटोज शेयर की है। फोटोज में आप देख सकते है, कपल रॉयल आउटफिट में बहुत प्यारे लग रहे हैं। पहली तीन तस्वीरों में परिणीति (Parineeti Chopra) की सोलो फोटोज है, फिर आखिरी फोटो में कपल को एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है।
वायरल हुआ पोस्ट
फोटोज शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा, “खूबसूरत के लिए रोसेट ब्लश क्रिस्टल सेक्विन साड़ी बनाना एक ऐसा विचार था जो मेरे मुंबई एटेलियर में हमारी चर्चाओं में सामने आया था .. हम हमेशा शादी समारोह के बाद कॉकटेल के लिए एक रेड साड़ी के बारे में बात कर रहे थे और फिर अंदर आए। बनने का विचार और… बिना कटे हीरे और ग्रीन कलर के अनूठे पन्ने के साथ साड़ी और हार और लुक को पूरा करने के लिए स्टेटमेंट रिंग। भव्य पर क्लासिक, रीगल और राघव के साथ परफेक्ट लुक उन्हें एक स्वप्निल सुंदर बनाता है कपल..
ये भी पढ़ें –
Happy Birthday Helen : आज अपना 85 वां जन्मदिन मना रहीं हेलन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें