India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parineeti-Raghav Royal Wedding: परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) और राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंदे जा रहे हैं। वहीं, शादी की भी तैयारियां पूरे तरीके से शुरु हो गई हैं। बीते दिन कपल की शादी के वेन्यू के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है। वेन्यू के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे। ऐसे में आज हम आपको उनकी रॉयल वेडिंग से रिलेटेड कुछ बातें बताने वाले है, जैसे होटल द लीला पैलेस के बारे में, जो है बेहद खास और रॉयल। जितना ज्यादा लीला पैलेस लग्जरी है उतना ही ज्यादा उसका किराया है।
होटल के रूम की एक दिन की कीमत है 10 लाख रुपये
बता दें, महाराजा सुइट की एक दिन की कीमत 10 लाख रुपये है। ये सुइट 3,500 स्क्वायर फीट का है। वहीं, बताया जा रहा है रूम के सामने काफी खूबसूरत व्यू है। परिणीति और राघव शादी से दो दिन पहले ही उदयपुर पहुंच गए हैं। आज से उनकी शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे।
नाव पर बैठकर आएंगे राघव दुल्हनिया परिणीति को लेने
दूल्हे राजा राघव चड्डा घोड़ी या बग्गी पर नहीं बल्कि एक अलग ही अंदाज में अपनी दुल्हनिया परिणीति के घर बारात लेकर जाएंगे। बता दें, नाव में सवार होकर परिणीति चोपड़ा को लेने होटल द लीला पैलेस जाएंगे। राघव चड्डा शाही अंदाज में आएंगे।