India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parineeti-Raghav Wedding : बी-टाउन में एक और नई जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की। अब परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें, दोनों ने मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से सगाई की थी, जिसमें काफी राजनीति और सिनेमा जगत के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। वहीं अब परिणीति और राघव की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है। परी और राघव 24 सितंबर को शादी करने वाले हैं। उनकी शादी झीलों के शहर उदयपुर में होनी है। शादी की रस्मों और मेहमानों के लिए उदयपुर के लग्जरी होटल बुक किए गए हैं।
वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्में शुरू
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बता दें, 23 सितंबर को उदयपुर में हल्दी, मेहंदी और संगीत नाइट का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
शादी के लिए की गई शाही सजावट
बता दें, शादी के लिए सजावट का हर सामान बाहर से मंगवाया गया है, तो वहीं होटल में सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं शादी में शरीक होने वाले चुनिंदा मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन रखे गए हैं, साथ ही पंजाबी और राजस्थानी खाने की महक शादी समारोह के दौरान मेहमानों को मिलेगी। बताया जा रहा है की शादी में मेहमानों को खाने का अलग-अलग साइकिल भी मिलेगा।
ये भी पढ़े-
Parineeti-Raghav Wedding: कजिन की शादी में ही नहीं पहुंच पाएंगी प्रियंका चोपड़ा, सामने आई ये वजह