India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parineeti-Raghav Wedding Venue Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के संग 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसके चलते परी और राघव की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। जिसकी झलक फैंस को हर पल देखने को भी मिल रही है, जहां दिल्ली के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो से सोशल मीडिया छाया हुआ है, तो वहीं अब राजस्थान के उदयपुर में वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वेडिंग वेन्यू काफी खूबसूरत लग रहा है।
ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में होगी शादी की रस्में
आपको बता दें, परिणीति और राघव की शादी की रस्में द ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में होंगी हैं। इन दोनों को काफी खूबसूरत सजाया गया है। इसके चलते कार्यक्रम स्थल की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तस्वीरों में देखा जा रहा है कि कैसे शाही अंदाज में सजावट की गई है। बता दें, तस्वीरों में एक रास्ता दिखाया गया है जो कई सफेद फूलों से सजा हुआ है और बैंगनी रंग का कालीन बिछा हुआ है।
शादी में शामिल होंगे करीबी दोस्त और परिवार के लोग
इस समारोह में परिणीति और राघव के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। शादी को इतना प्राइवेट रखा गया है की शादी में जो शामिल होंगे उनके फोन को भी रख लिया गया है।