Parliament Budget Session 2022 Phase II

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Parliament Budget Session 2022 Phase II आज संसद के बजट सत्र (parliament budget session) का दूसरा चरण (Phase II ) शुरू होगा। विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार संसद में घेरने की तैयारी में हैं। राज्यसभा के साथ ही लोकसभा की कार्यवाही भी 11 बजे शुरू होगी। दूसरा चरण आठ अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू होकर 11 फरवरी तक चला था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी और दोपहर बाद इस पर चर्चा संभव है। parliament budget session,

जानिए किन मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां कर सकती हैं आपत्ति

विपक्षी पार्टियां पीएफ पर ब्याज दर में कटौती, देश में बढ़ती बेरोजगारी और यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों की निकासी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती हैं। आप सांसद संजय सिंह ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की इमारत मामले में राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है। पीएफ की ब्याज दर घटाने पर सीपीआई सांसद बिनाय विश्वम ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है। बता दें कि ब्याज दर 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दी गई है।

इसलिए दो चरणों में बजट सत्र का फैसला किया

कोविड 19 के संक्रमण के कारण बजट सत्र को दो फेस में चलाने का निर्णय किया गया है। कोरोना के कारण पिछले कई सत्रों में कई बार कटौती करनी पड़ी थी। कोविड प्रोटोकाल की वजह से फर्स्ट फेस संसद के दोनों सदनों में सांसदों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया था। इसी वजह से एहतियातन दो चरणमें बजट सत्र करवाने का निर्णय लिया गया है।

Also Read :Wrong Way of Shopping Can Spoil Your Budget शापिंग का गलत तरीका बिगाड़ सकता है आपका बजट

Connect With Us : Twitter Facebook