India News (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi: संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों का मुद्दा उठाया और चर्चा की मांग की। लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे तक, फिर 3.30 बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई और फिर सभापति ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री इस मुद्दे पर बयान देंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोपहर 2 बजे राज्यसभा में और दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया। राज्यसभा में पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया।
‘हमने संतुष्टि का मॉडल दिया’
पीएम मोदी ने कहा कि “लंबे समय तक देश को इस बात का मौका ही नहीं मिला कि वह इस तराजू पर तौल सके कि वैकल्पिक मॉडल क्या हो। 2014 में हमने देश को वैकल्पिक मॉडल दिया। जनता ने हमारे मॉडल को स्वीकार किया। हमने तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टि का मॉडल दिया है। कांग्रेस का तरीका था कि चुनाव आए तो छोटे तबके को कुछ दे दो और बाकी लोग उसके लिए तरसते रहो। झुनझुने बांटो, लोगों की आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी राजनीति चलाओ। उनका ध्यान वोट कमाने पर था।”
संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो
“हमारा प्रयास रहा है कि भारत के पास जो भी संसाधन हैं, उनका अधिकतम उपयोग हो। जो समय उपलब्ध है, उसे भी बर्बाद होने से बचाया जाए और हर पल का उपयोग जनकल्याण के लिए, देश की प्रगति के लिए किया जाए। इसलिए हमने संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाया। जो योजनाएं बनाई जाएं, जिनके लिए बनाई जाएं, उनका लाभ उन्हें शत-प्रतिशत मिलना चाहिए। इस बदलाव को हमने हल्के रूप में अनुभव करना शुरू कर दिया है। एससी-एसटी एक्ट को मजबूत करके हमारी सरकार ने दलित-आदिवासी समाज के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता दिखाई है। आज जातिवाद का जहर फैलाने का खूब प्रयास किया जा रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि “राष्ट्रपति जी ने विस्तार से चर्चा की है, देश को आगे का रास्ता भी दिखाया है। राष्ट्रपति जी का भाषण प्रेरणादायी था, प्रभावी था और हम सबके लिए भविष्य के कार्यों के लिए दिशा-निर्देशक भी था। जिसने भी इसे समझा, उसने जिस तरह से समझा, उसे समझाया। सबका साथ, सबका विकास पर यहां बहुत कुछ कहा गया। इसमें कठिनाई क्या है? यह हम सबकी जिम्मेदारी है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे इसके लिए कोई उम्मीद करना बहुत बड़ी भूल होगी। यह उनकी सोच, समझ से परे है और रोडमैप के अनुकूल भी नहीं है।”
महाकुंभ की भव्यता देख योगी के कायल हुए गोवा के सीएम, स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
हमारे लिए नेशन फर्स्ट
पीएम मोदी ने कहा – “इतनी बड़ी पार्टी एक परिवार के लिए समर्पित हो गई है। यह उनके लिए संभव नहीं है। कांग्रेस मॉडल में परिवार प्रथम सर्वोपरि रहा है। देश की जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है। यह दिखाता है कि देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और उसका समर्थन किया है। अगर मुझे अपने मॉडल का एक शब्द में वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा-नेशन फर्स्ट। इसी महान भावना के साथ हमने अपनी वाणी, व्यवहार और नीति में इसी एक बात को कसौटी मानकर सेवा करने का प्रयास किया है।”
बिहार सरकार की बड़ी पहल, सिविल सेवा की तैयारी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग देगा निःशुल्क कोचिंग