India News (इंडिया न्यूज़), Parliament: राज्यसभा सदन में आज जमकर हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के लिए अड़े विपक्षी दलों के सभी नेता काले कपड़े पहनकर सदन में उपस्थित हुए। वहीं राज्य सभा में भारी हंगामे के दौरान राज्यसभा संसद और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपना भाषण दिया। एक तरफ विपक्ष की ओर से सरकार का विरोध करते हुए हंगामा किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री अपना भाषण दे रहे थे। विदेश मंत्री ने भारी हंगामे के बीच में अपने भाषण को पूरा किया।

वहीं भाषण के बाद राज्यसभा संसद एस जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए अपना गुस्सा विपक्ष पर उतारा। उन्होंने इसे अफसोस की बात  बताया। उन्होंने कहा,” यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है…देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो हमें एकता दिखानी चाहिए…कम से कम जहां देशहित, प्रगति की बात हो वहां हमें राजनीति को दरकिनार कर उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।”

संदन में लगे नारे

बता दें कि आज संसद की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा जारी हो गया। विपक्षी दलों के सभी नेता काले कपड़े पहन कर संदन में उपस्थित हुए। जिसके बाद संदन के अंदर बीजेपी की तरह से  मोदी- मोदी के नारे लगाए जाने लगे। वहीं विपक्ष ने भी INDIA- INDIA के नारे लगाए।

यह भी पढ़े-