India News (इंडिया न्यूज), Parliament News: संसद वैसे तो अक्सर हंगामे और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के लिए चर्चा में रहती है, लेकिन बुधवार को संसद का माहौल काफी खुशनुमा रहा। सांसदों की हंसी ने दिल्ली की बढ़ती गर्मी में ठंडक का एहसास कराया। संसद भवन का मकर द्वार वो गेट है, जहां से सांसद और मंत्री सदन में प्रवेश करते हैं। बुधवार को इस मकर द्वार पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा पूरे दिन होती रही। इस गेट से तीन अलग-अलग पार्टियों के सांसदों के बीच हुई हंसी-ठिठोली ने संसद परिसर में मौजूद कैमरामैन को बार-बार कैमरे की फ्लैश जलाने पर मजबूर कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हुआ ये कि जब ममता बनर्जी के लाडले और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद से घर जाने के लिए अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तो अचानक उनकी नजर अभिनेत्री कंगना रनौत पर पड़ी, जो धूप से बचने के लिए थोड़ी छांव तलाश रही थीं। सांसद कंगना रनौत भी अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं। तभी कल्याण बनर्जी अचानक कंगना की तरफ मुड़े और मुस्कुराते हुए बोले, ‘आज का दिन मेरे लिए अच्छा है, भारत की ब्यूटी क्वीन भी यहीं हैं।’ साथी सांसद की तारीफ के बाद हरी साड़ी में संसद पहुंची कंगना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ‘अरे दादा, ऐसा कुछ नहीं है।

‘इनको हिंदू से बदबू आती है और नमाज…’, रवि किशन के इस बयान ने मचाया बवाल, खोलकर रख दी अखिलेश यादव की पोल

प्रियंका गांधी की हुई एंट्री

कंगना रनौत और कल्याण के बीच नोकझोंक अभी चल ही रही थी कि तभी तीसरे किरदार कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी की एंट्री हुई। प्रियंका गुलाबी साड़ी में मकर द्वार से बाहर आ रही थीं। उस वक्त दादा यानी कल्याण बनर्जी ने प्रियंका की तरफ देखा और हंसते हुए कहा- ‘सबसे ग्लैमरस महिला।’ इस पर प्रियंका गांधी जोर से हंस पड़ीं और कल्याण बनर्जी के साथ कंगना की तरफ देखते हुए कहा- ‘नहीं नहीं, मैं ग्लैमरस नहीं हूं।’ दादा कहां मानने वाले थे, उन्होंने फिर कहा, ‘तुम हो।’ प्रियंका ने कहा नहीं नहीं… और हंसते-मुस्कुराते अपनी कार की तरफ चली गईं।

फिर कल्याण बनर्जी और कंगना के बीच मजेदार बातचीत शुरू हुई। कंगना रनौत अभी भी अपनी कार का इंतजार कर रही थीं। जो आने ही वाली थी। मौका देखकर कल्याण बनर्जी ने फिर कहा- ‘आप ब्यूटी क्वीन हैं’.. इस पर कंगना ने हंसते हुए कल्याण बनर्जी से कहा- दादा आपकी ऊंची आवाज पूरे सदन में गूंजती रहती है, हम सुनते हैं। हां, शुक्रिया।’ इसके बाद दोनों सांसद हंसते हुए प्रियंका के पीछे-पीछे अपने घर चले गए।

गाजा से गद्दारी, इस वजह से चुपके से 11 लोगों को इजरायल भेजा पाकिस्तान, खुलासे के बाद दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान