India News (इंडिया न्यूज), Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में आज (रविवार) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतनी बड़ी चूक पर बहस करने से भाग रहें हैं। उन्हें इस बात का जबाव देना होगा।
- गृह मंत्री से बयान की मांग जारी रहेगी
- बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा पर भी सवाल
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है।” आगे उन्होंने कहा कि हम इंडिया अलायंस के सभी पार्टियां गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे हैं। हमारी यह मांग आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर भी सवाल उठाए जाएंगे।
राहुल गांधी ने क्या कहा
बता दें कि Parliament Security Breach मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तर्क दिया कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण हुई। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और (इस घटना के) पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।”
Also Read:
- पुतिन के समर्थकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया
- Pakistan Artificial Rain: पाकिस्तान के लाहौर शहर में धुंध से निपटने के लिए पहली बार कराई गई आर्टिफिशल बारिश