India News (इंडिया न्यूज), Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज NEET मुद्दे पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में भी NEET मुद्दे पर हंगामा जारी है। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 21-21 घंटे का समय तय किया गया है। विपक्ष के इस हंगामे के बीच भाजपा सांसद कंगना का सदन में आज पहला दिन था जिसमे वह विपक्षी दलों के मुद्दो को लेकर उठे सवालों पर घबरा गई।
T20 World Cup semi-finals में पहुंचा भारत, इन बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने जताई खुशी – IndiaNews
सदन में क्यो घबराई कंगना
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, “आपने वहां उनका आचरण देखा। स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई…लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं कि आखिर हुआ क्या है…उन्हें किसी को बोलने नहीं देते हुए देखना बुरा लगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे…मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए।
देखें ये वीडियो..