India News (इंडिया न्यूज़), Parliament Session, दिल्ली: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दी गई। विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। विशेष सत्र (Parliament Session) में पांच बैठके आयोजित की जाएगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘अमृत काल’ के बीच सदन में सार्थक चर्चा होगी।
प्रल्हाद जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पांच बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।
मानसून सत्र चढ़ा हंगामे की भेंट
संसद का मानसून सत्र मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया था। विपक्ष ने मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। इसके चलते सदन कई बार स्थगित हुआ। इसके बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिस वजह से सदन का कामकाज नहीं हो गया।
जी-20 के बाद सत्र
राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। संसद का विशेष सत्र इसके कुछ दिन बाद बुलाया गया है। इस सत्र में क्या एजेंडा होगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े-
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा, एलन मस्क ने किया ऐलान
- रामलला को बाधी गई जगन्नाथ धाम मंदिर की राखी, मंदिर के मुख्य पुजारी ने की थी भेंट