नई दिल्ली (Parliament Today: Proceedings adjourned till 11 am tomorrow, March 17): बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले सप्ताह का आज चौथा दिन था। आज भी संसद में हंगामें के कारण काम-काज ठप रहा और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल 17 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दि गई। कल भी सदन में बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हंगामा कर रही थी और कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा कर रही थी।

  • आज संसद में क्या-क्या होना था ?
  • आज सदन में क्या हुआ ?
  • दोनो सदन स्थगित

आज संसद में क्या-क्या होना था ?

अगर आज संसद में हंगामा नहीं होता और सामान्य कार्यवाही चलती तो आज लोक सभा में  साल 2023-24 के लिए जम्मू-कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र के बजट पर चर्चा होना था। इसके अलावा विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पर भी चर्चा होना आज सदन के कार्यसूची में शामिल था।

राज्यसभा में आज कौशल विकास और उद्यमशीलता और वस्त्र मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होना था जो हंगामे के कारण नहीं हो सका। इसके अलावा दोनों सदनों मे प्रश्न काल के दौरान अहम सवालों पर जवाबों के साथ-साथ कुछ अहम सवालों को भी पूछा जाना था जो नहीं हो सका।

आज सदन में क्या हुआ ?

संसद के दोनों सदनों में आज कार्यवाही के जगह हंगामा हुआ। मान्यनीय सांसदों ने सदन के वेल में आकर हंगामा किया। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बीजेपीर के सांसदों ने सदन में हंगामा किया। राहुल गांधी ने अपने लंदन के दौरे पर भारत की वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाया था जिसे लेकर बीजेपी के सांसदों ने आज सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर जमकर हंगामा किया।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मामले पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया।

दोनो सदन स्थगित

आज सदन की कार्यवाही शरू होते ही पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिलड़ा ने सदन को पहले 2 बजे तक के लिए स्थगित किया वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने राज्यसभा के भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

दोबारा सदन शुरू होते ही एक बार फिर से हंगामे के कारण दोनों सदन को कल 17 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :- Parliament News: संसद में हिंडनबर्ग-अडानी विवाद पर जोरदार हंगामा