India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi Tore Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस कदम के बाद बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस विधेयर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर गर्मागर्मी पूरे दिन चली। विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है और इस चक्कर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में एक चौंकाने वाला कारनामा कर डाला है। उन्होंने खुद की तुलना गांधी जी से करते हुए बिल फाड़ दिया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में वक्फ बिल पर बात करते हुए भड़क गए और उन्होंने केंद्र को जमकर बुरा-भरा सुनाया। उन्होंने केंद्र के इस कदम को देश में मुस्लिमों के साथ अन्याय बताया है और कहा है कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। ओवैसी का कहना है कि मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है और ये कहते हुए उन्होंने बिल की कॉपी फाड़ दी। लोकसभा में ओवैसी के इस कारनामे का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में ओवैसी ने कहा- ‘गांधीजी के सामने जब इस तरह का कानून लाया गया था तो उन्होंने कबूल नहीं किया था और उन्होंने कहा था मैं इसे कानून नहीं मानता और इसे फाड़ता हूं। इसलिए मैं भी गांधी जी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं’। बता दें कि ओवैसी ने जोश में कानून का ध्यान रखा और उन्होंने कॉपी को बीच से नहीं फाड़ा बल्कि दो पन्नों के बीच लगे स्टेपलर से अलग कर दिया।