India News (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को भी गतिरोध जारी रहा, विपक्षी पार्टियों और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के बीच जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला। सदन में जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार हमला बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि, लोकतंत्र में किसान का एक बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचकर देश सेवा कर रहा है। लेकिन, उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाया रहा है। इन्होंने ने सदन की गरिमा को बनाए रखा है।
बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने दी ये प्रतिक्रिया
रिजिजू के बयान के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने अडानी मामले और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नारेबाजी करने शुरू कर दिए। हंगामे की वजह से सदन स्थगित करना पड़ा। तीसरे हफ्ते के तीसरे दिन राज्यसभा के ना चलने से बीजेडी और टीएमसी ने निशाना साधा। एक तरफ बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि हमने ये प्रस्ताव नहीं लाया है और हम ना ही INDIA ब्लॉक के घटक दल है। हमारी चिंता है कि सदन सुचारू रूप से चले। इस हंगामे की वजह से हमें क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने में परेशानी हो रही है।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सदन स्थगन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी स्थगन का खेल खेल रही है। कभी बीजेपी सदन चलने नहीं दे रही है तो कभी कांग्रेस सदन को चलने नहीं दे रही है। जब बीजेपी चाहती है सदन थोड़ा चलाती है तो जब कांग्रेस चाहती है तो थोड़ा देर तक सदन चलाती है, इसकी वजह से हमलोगों को परेशानी हो रही है, अपनी जनता की समस्याओं को ही नहीं उठा पा रहे हैं।
अब ये मुस्लिम देश लेगा बशर अल-असद का बदला? किया बड़ा एलान…अमेरिका समेत इन ताकतवर देशों में मची खलबली