India News(इंडिया न्यूज), Parvesh Verma On Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पेन के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह देखा कि रेनॉल्ड्स पेन, जिसे अरविंद केजरीवाल दराज में रखते थे, शायद वहीं छूट गया है। मैंने इसे राष्ट्रपति को दे दिया है कि वे इसे उन तक पहुंचा दें।
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए आगे कहा, “शीश महल बनाने वाले लोग ऐसे सस्ते पेन यहीं छोड़ जाएंगे, अपने साथ नहीं ले जाएंगे।” इसके साथ ही उन्होंने यमुना को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया।
यमुना को लेकर प्रवेश वर्मा का बयान?
जब उनसे पूछा गया कि क्या यमुना योजना जल्द ही लागू होने जा रही है, क्योंकि यह दिल्ली में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है? इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, “अगर आप मुझसे रोज यही बात पूछेंगे तो मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि जितनी मीटिंग चल रही हैं, हमारी दिल्ली सरकार और भारत सरकार इस काम को लेकर गंभीर है, तो यकीन मानिए हम 3 से 3.5 साल में आपके लिए वहां (यमुना नदी के किनारे) जॉगिंग और बोटिंग की व्यवस्था करेंगे।
सीएजी रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल
स्वास्थ्य विभाग पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया। प्रवेश वर्मा ने कहा, “पहले शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर सीएजी रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य पर पार्ट-2 भी आने वाला है। इसके बाद 12 और रिपोर्ट आने वाली हैं। हम सत्ता में आने के बाद उनके सारे घोटाले भी देख रहे हैं। पहले विपक्ष में बैठकर हमें उनके सारे घोटाले दिखते थे। सत्ता में आने के बाद हम देख रहे हैं और कई और कमियां दिख रही हैं।
Elon Musk ने 14वें बच्चे का किया वेलकम, बताया क्या रखा बेटे का नाम?
‘सारे घोटालों की जांच होगी’
उन्होंने यह भी कहा कि सारे घोटालों की जांच होगी। जिन परियोजनाओं की लागत दोगुनी या तिगुनी हो गई है, उन सभी की भी जांच की जाएगी। प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य उनके पीछे पड़ना नहीं है। हमारा मुख्य विषय दिल्ली का विकास होगा, हमारा काम उसी पर आधारित होगा। अगर किसी ने दिल्ली का पैसा गबन किया है, लूटा है, भ्रष्टाचार किया है तो उसे भी सजा मिलेगी।”
मंत्री हो, खड़े हो जाओ… बीच सभा में सीएम नितीश कुमार ने दिखाया रौद्र रूप, वायरल VIDEO ने मचाया बवाल