India News (इंडिया न्यूज), Delhi New CM Race: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक सप्ताह हो चुका है। अब इंतजार दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान का है। माना जा रहा है कि 19 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसके साथ ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सकता है। दरअसल, सूत्रों की मानें तो अब इस रेस में तीन नाम शामिल हैं, जिसमें नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा नहीं हैं। 

कौन बनेगा सीएम?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सीएम के लिए बीजेपी मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता के नाम पर विचार कर रही है। इन तीनों में से कोई एक दिल्ली का नया सीएम हो सकता है। जिस तरह से दिल्ली सीएम चेहरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, उससे जनता का सब्र भी टूटता नजर आ रहा है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस बीच बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तीन विधायकों के नामों पर चर्चा कर रहा है। माना जा रहा है कि इस पर जल्द ही फैसला हो जाएगा और एक-दो दिन में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए जाएंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और उस बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया जाएगा।

गुजरात के दाहोद में वैन और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सबसे आगे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव साल 2025 के आखिर में हैं। इसके अलावा साल 2027 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में जिन राज्यों में एक-दो साल में चुनाव होने हैं, उनके समीकरणों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय-जातिगत समीकरणों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पंजाब को देखें तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सबसे आगे है। साथ ही हरियाणा में जिस तरह से बीजेपी ने तीसरी बार जीतकर सरकार बनाई है, उसे ध्यान में रखते हुए सिरसा का नाम सीएम की रेस में है, क्योंकि वे हरियाणा से आते हैं।

जितेंद्र महाजन का नाम भी रेस में

मुख्यमंत्री के संभावित नामों में दूसरा नाम जितेंद्र महाजन का आता है। महाजन आम आदमी की तरह रहते हैं और कई बार विधायक रह चुके हैं। महाजन ने सदन के अंदर जिस तरह से अपनी कार्यशैली दिखाई है, उससे उनके नाम की चर्चा भी जोर पकड़ रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात चल रही है। अगर बीजेपी दिल्ली में महिलाओं को नेतृत्व देना चाहती है तो वह रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा कर सकती है। यही वजह है कि उनके नाम पर भी चर्चा हो रही है।

बराक ओबामा ने तलाक की अफवाहों के बीच कर दिया बड़ा खेल, शेयर कर दी ऐसी फोटो, लोगों को मिल गई नई गॉसिप

रेखा  गुप्ता ने क्या कहा?

इस बार दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए सभी विधायकों की प्राथमिकता यही है कि पीएम मोदी ने जो गारंटी दी है, उसे तय समय में पूरा किया जाए। शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह फैसला संगठन के शीर्ष नेतृत्व का है। दिल्ली में बीजेपी के पास कई रत्न हैं, कई सालों का अनुभव रखने वाले विधायक हैं, जो बहुत जुझारू नेता हैं। शीर्ष नेतृत्व के पास इतने अच्छे विकल्प हैं, इसलिए माना जा सकता है कि सीएम के नाम को लेकर बहुत अच्छा फैसला आने वाला है।

‘सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी…’, रणवीर इलाहबादिया पर भड़के WWE के खतरनाक पहलवान, दे डाली खुली धमकी