शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया था रिलीज होने के बाद से ही ‘बेशर्म रंग’ पर विवाद शुरू हो गया गाने और स्टार्स को कई वजहों से ट्रोल किया जा रहा है, कुछ ने गाने को वल्गर बताया है तो कुछ ने गाने के लास्ट में ‘केसरिया’ रंग के इस्तेमाल का भी विरोध किया है।

बेशर्म रंग के फेवर में आए प्रकाश राज

बेशर्म रंग में दीपिका के आउटफिट के कलर के लिए गाने को ट्रोल करने वाले लोगों पर एक्टर प्रकाश राज जमकर बरसे हैं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘#बेशर्म BIGOTS..तो यह ठीक है जब भगवाधारी रेपिस्ट को माला पहनाते हैं..हेट स्पीच देते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं?? #जस्ट आस्किंग।

जनवरी में रिलीज होगी ‘पठान’

बता दें कि ‘पठान’ से शाहरुख खान चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे यह फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में लगने वाली है सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।