जब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की घोषणा हुई थी, तब से उनके चाहने वाले इस फिल्म के टीजर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे शाहरुख ने 2 नवंबर की सुबह अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर ‘पठान’ के टीजर को अपने फैनस के लिए रिलीज किया था।

जहां एक तरफ ‘पठान’ का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और प्रभास जैसे सितारों की फिल्मों से ‘पठान’ की तुलना करनी शुरू कर दी और उनका ऐसा कहना है कि ये टीजर इन सितारों की फिल्मों से कॉपी है।

रणबीर की फिल्म से कॉपी का दावा

पठान के टीजर के एक सीन में शाहरुख कहते हैं अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है  एक ट्विटर यूजर ने इस सीन को साल 2018 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ से कॉपी बताया वहीं इसी यूजर की तरफ से ऐसा भी कहा गया कि ‘पठान’ टीजर में शाहरुख के बाइक वाला सीन सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ से कॉपी किया गया है।

 

इस सीन को भी बताया सलमान की फिल्म की कॉपी

टीजर में शाहरुख का एक डायलॉग है जिसमें वो कहते हैं ‘जिंदा है’ वहीं एक यूजर ने कहा कि ये डायलॉग साल 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से कॉपी की गया है।

 

सिर्फ सलमान, रणबीर और प्रभास ही नहीं ‘पठान’ के टीजर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ से भी सीन कॉपी करने की बात कही गई है।