India News (इंडिया न्यूज),BPSC:बिहार की राजधानी पटना में BPSC परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा देख डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह भड़क गए. उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है और बताया है कि आखिर उन्हें ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में BPSC परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.

परिसर में आकरकिया गया हंगामा

परीक्षा हॉल से बाहर परिसर में आकर हंगामा किया गया. सूचना मिलते ही वे और जिले के अन्य वरीय अधिकारी, पटना एसएसपी केंद्र पर पहुंचे. ट्रॉली लगाकर सड़क को किया गया जाम डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था, जिससे काफी दूर तक जाम जैसी स्थिति बन गई थी.

DM ने क्या कहा ?

इतना ही नहीं छात्रों के हंगामे के कारण एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक श्री राम इकबाल सिंह को दिल का दौरा पड़ गया. जाम के बीच उसे अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।एक महिला अभ्यर्थी भी बेहोश हो गई, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा था। अस्पताल पहुंचने पर उसकी हालत में सुधार हुआ। तनावपूर्ण स्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया गया और लोगों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया। किसी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारकर चोट पहुंचाने की मंशा नहीं थी।डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा और हित के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है, लेकिन सुनियोजित तरीके से अफवाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को बाधित करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PM मोदी ने प्रयागराज में महाकुम्भ से पहले 5500 करोड़ की दी सौगात, कहा- महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञ

टॉयलेट में पहले कप के साथ किया ये काम,फिर उसी में मंत्री-कलेक्टर और IG को पिला दी चाय, वायरल हुआ वीडियो