India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुंभ मेला जिसने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिसे तोड़ना लगभग मुश्किल लग रहा है। 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित यह भव्य हाकुंभ मेला 45 दिनों तक चला। यह मेला शिवरात्रि की रात  26 फरवरी को  खत्म हो गया। दुनिया भर के लोग इस मेले के साक्षी बने। बता दें 45 दिनों में 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ मेले में भारत के कोने-कोने से लोग आए और बड़ी संख्या में विदेशी भी नजर आए।

शानदार लाइट शो

बुधवार 26 फरवरी को आखिरी स्नान वाले दिन यूपी सरकार ने शानदार लाइट शो और आतिशबाजी के साथ मेले का समापन किया जिसे देखना मनमोहक है। प्रयागराज की धरती पर भव्य लाइट शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भव्य लाइट शो नजर आ रहा है जिसने पर्यटकों का मन मोह लिया।

 

यूपी सरकार की तारीफ

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस नजारे को देखकर यूपी सरकार की तारीफ की। गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ आज महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन करेंगे और शहर के अपने सात घंटे के दौरे के दौरान प्रयागराज में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके अलावा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाकुंभ के दौरान बनाए गए चार रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र सौंपेगी। मुख्यमंत्री 10 सफाई कर्मचारियों और 10 स्वास्थ्य कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे। 1000 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

गर्मी का खौफ हुआ शुरू! फरवरी में ही लू का कहर, इन शहरों में गर्म हवाओं का अलर्ट, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

ट्रंप नहीं…इस महिला ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश में लील ली लाखों लोगों की नौकरी, अदालती दस्तावेजों में हुआ ऐसा खुलासा सुन दंग रह गए लोग

हरियाणा में भाजपा नेताओं ने चिकन शॉप को करवाया बंद, दुकानदार को मारा थप्पड़, भविष्य में दुकान ना खोलने की दी चेतावनी