Shri Bankey Bihari Ji: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। बीते दिन गुरुवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। इस दौरान भीड़ के दबाव में एक किशोरी और महिला बेहोश हो गईं। जिसके बाद दोनों को मंदिर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार दिया।

श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल

आपको बता दें कि गुरुवार को दोपहर आरती और राजभोग के बाद मंदिर के पट खोले गए तो बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं का सब्र जवाब दे गया। ऐसे में वक्त कम होने की वजह से सभी श्रद्धालु मंदिर की तरफ दौड़ पड़े। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं में मंदिर की गलियों से लेकर मंदिर प्रांगण तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

चिकित्सक के पास ले गए मंदिर के सुरक्षाकर्मी

इसी दौरान श्रीबांके बिहारी के दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रही गुरुग्राम निवासी संजय की 16 वर्षीय बेटी खुशी गेट नंबर 4 के पास बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। जिसे देख सभी घबरा गए। जिसके बाद परिवार के लोगों और मंदिर के सुरक्षाकर्मी उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां इलाक के बाद उसकी तबीयत में सुधार आया।

भारी भीड़ में फंसी महिला

वहीं दूसरी ओर दिल्ली निवासी आनंद की 49 वर्षीय पत्नी निर्मला सुबह 12 बजे श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान वह मंदिर परिसर में मौजूद भारी भीड़ के बीच फंस गईं। जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गईं। जिस के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चिकित्सक के पास लाए। जहां उपचार के कुछ देर बाद उनकी तबीयत में सुधार आया।

Also Read: भारत-नेपाल आज से करेंगे 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास, मजबूत होंगे सेना के बीच संबंध