India news(इंडिया न्यूज़),Weather 3 September: देश के उत्तरी भाग में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 03 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं हैं। बताया जा रहा है की 4 सितंबर के आस-पास एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं बिहार में मानसून का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पटना समेत प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। पारा हाई रहने के कारण एनसीआर में उमस भरी ग्रमी से लोग परेशान हैं। आज रविवार की बात करें तो एनसीआर समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है।

3 दिनों तक एनसीआर में बारिश की उम्मीद नहीं

मौषम विभाग के अनुसार 03 दिनों तक एनसीआर में बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों बहुत हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई प्रदेशों गर्मी बढ़ गई है। हालांकि, हरियाणा, पंजाब के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एनसीआर में 03 सितंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय

वहीं मध्य प्रदेश में भी मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि 3 सितंबर के आस-पास प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पिछले 10 दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश में भारी कमी आई है। विभाग ने जबलपुर संभाग में भारी बारिश का संभावना जताई है। कुछ शहरों के तापमान में काफी इजाफा हुआ है। बारिश नहीं होने कारण प्रदेश के किसान चिंतित है।

दक्षिण भारत में भारी की आसार

वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि हैदराबाद के आस-पास तेज बारिश की संभावना है। वहीं आंध्र प्रदेश में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का संभावना जताया है। विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में अगले 2 दिनों तक तेज वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़े