India News(इंडिया न्यूज),Petrol Diesel Price: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की और से हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। IOCL द्वारा जारी किए गए रेट में बीते दिनों की तरह आज भी राष्ट्रीय स्तर पर कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। आपको बताते चलें कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर है। काफी समय से कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.37 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- IMD Weather Forecast: ठंड देने वाली है दस्तक, इन राज्यों में होगी हल्की वारिश; जानें आज का मौसम अपडेट
गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीते कई दिनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है क्योंकि हर राज्य की सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स लगाती है।
SMS से जानें अपने शहर का भाव
अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Navratri First Day: नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की होती है पूजा, आज इस मंत्रोच्चारण से करें मां की पूजा-अर्चना